Nirbhaya के Convicts को अंजाम तक पहुंचाने वाले वो तीन Warriors | वनइंडिया हिंदी

2020-03-20 173

In the last seven years, Asha Devi her husband and her advocate Seema Kushwaha have been running post to pillar in their quest of justice for Nirbhaya. This was the mother's first appearance after the four men convicted of her daughter's case were hanged in Delhi's Tihar jail at 5:30 am on Friday morning.

दोषियों को फांसी के फंदे पर लटकाए जाने के बाद निर्भया की मां आशा देवी ने कहा कि आज उन्हें इंसाफ मिला है, लेकिन उनकी लड़ाई जारी रहेगी. आशा देवी ने कहा कि हमारा सात साल का जो संघर्ष है, वो आज काम आया है. पहली बार देश में चार लोगों को एक साथ फांसी के फंदे पर लटकाया गया है, हमें देर से ही सही लेकिन इंसाफ जरूर मिला है. उन्होंने कहा कि 20 मार्च का दिन निर्भया के नाम, देश की बेटियों के नाम पर याद रखा जाएगा.

Free Traffic Exchange

Videos similaires